Rape Cases: अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर बांग्लादेश की दर्दनाक सच्चाई सामने आई है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला आँकड़ा जारी किया, जिसमें बताया गया कि साल 2025 के पहले नौ महीनों में ही 663 महिलाओं के साथ रेप की घटना दर्ज हुई है।
हर वर्ष 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया जाता है। इसी बीच ढाका स्थित ह्यूमन राइट्स सपोर्ट सोसाइटी (HRSS) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो महिला हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार, कानून-व्यवस्था और सरकारी सिस्टम की कमजोरियां महिला अत्याचार में बढ़ोतरी की बड़ी वजह बन रही हैं। मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप महिला अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम साबित हुई है।

ढाका ट्रिब्यून से बातचीत में सुल्ताना कमाल ने कहा कि यह आंकड़ा देश में हो रही हिंसा का सिर्फ एक छोटा हिस्सा है। उन्होंने बताया कि रेप और ज्यादती के मामले तभी उजागर होते हैं जब वे मीडिया तक पहुंचते हैं—अक्सर तब, जब मामला हत्या या किसी बेहद जघन्य अपराध से जुड़ा हो। कई घटनाएँ तो सामने ही नहीं आ पातीं। उन्होंने कहा, “जो आंकड़े हम देख पा रहे हैं, वे ही इतने भयावह हैं कि कल्पना करना मुश्किल है कि असल स्थिति कितनी बदतर होगी।”
सुल्ताना का मानना है कि रेप और यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएँ साफ़ तौर पर दर्शाती हैं कि महिला अधिकारों और सम्मान को लगातार नजरअंदाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा,
“एक आज़ाद मुल्क, जहां लोग अपने इतिहास और संस्कृति पर नाज़ करते हैं, वहां नौ महीनों में 600 से अधिक महिलाओं का बलात्कार होना बेहद शर्मनाक है। यह बताता है कि हमारा परिवार, समाज और पूरा देश महिलाओं की कितनी अनदेखी करता है।”





