Akhilesh Yadav angry at journalist Noor Qazi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) वर्तमान में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं। इस समर्थन के क्रम में एक पत्रकार ने उनसे ‘टोंटी चोर’ शब्द से संबंधित एक सवाल पूछा। इस पर अखिलेश यादव ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और सवाल पूछने वाले पत्रकार को ‘गंदा पत्रकार’, ‘बीजेपी का एजेंट’ और ‘बेटा’ जैसे विशेषणों से नवाजने लगे। अखिलेश ने पत्रकार को हड़काते हुए कहा कि तुम तो बिके हुए हो.. तुम आगे से मत आना बेटा यहां.. पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं..
ये भी पढ़ें- ‘तुम पत्रकार नहीं, BJP के एजेंट हो बेटा’.. पत्रकार के इस सवाल पर भाषा की मर्यादा भूल गए Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav बोले मुस्लिमों की भाषा ऐसी होती है क्या?

इस बीच जब पत्रकार का नाम नूर काजी होना पता चला, तो सपा सुप्रीमो को वोट बैंक की चिंता होने लगी। इसलिए उन्होंने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए ‘आप मुस्लिम हो, मुस्लिमों की भाषा ऐसी होती है’ जैसे वाक्यों पर उन्होंने अपने स्टैंड को साबित करने का प्रयास किया। तब जाकर पत्रकार की निंदा सामंतवाद, मनुवाद से लड़ाई पर आकर थमी। पत्रकार से हुई इस नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें घटना गुरुवार (9 नवंबर, 2023) को हुई थी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मध्य प्रदेश के पन्ना से सपा के उम्मीदवार महेंद्र के समर्थन में जनसभा के लिए अजयगढ़ पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसकी सरकार BJP या काँग्रेस ? महुवा विधानसभा Public Opinion | BekhabarIN
तुम बीजेपी के एजेंट हो
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया। जवाब में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने टोंटी चोर शब्द सुनकर भड़कते हुए पत्रकार के चश्मे पर तंज किया और फोटो खींचने को कहने लगे। सपा सुप्रीमो ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इस तरह के अपवादपूर्ण शब्दों का प्रयोग मत करो, चश्मा लगा कर पत्रकार बनने का दावा करने वालो, तुम बीजेपी के एजेंट हो। अगर तुम बीजेपी के एजेंट नहीं होते तो इतना महंगा Ray-Ban का नकली चश्मा नहीं लगाते। इस पत्रकार की तस्वीर खींचो।” इसके बाद जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पता चला कि पत्रकार का नाम नूर काजी है, तो उन्होंने कहा, “तुम मुस्लिम हो। ऐसी भाषा होती है क्या मुस्लिमों की? तुम बिके हुए हो। तुम आगे मत आना बेटा यहाँ। पता नहीं तुम पत्रकार हो भी की नहीं। अगर मैं मान लेता हूँ कि ये पत्रकार है, तो यही तो लड़ाई है सामंतवाद और मनुवाद की।”
ये भी पढ़ें- MP News: ‘जय श्री राम’ कहने पर छात्रों की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक ने कहा यहाँ नहीं लग सकते ये नारे!





