हापुड़ खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: हापुड़ जिले के कपूरपुर पुलिस ने दिवाली के अवसर पर नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में भेजे जाने वाले नकली मावे को वाहन सहित जब्त कर लिया। सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें-Hapur to Garh Ganga Mela Distance – हापुड़ से गढ़ गंगा मेले की इतनी है दूरी
क्या है पूरा मामला
हापुड़ खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई (Bekhabar.in) जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग ने 16 कुन्टल मावा पकड़ा और नमूने लिए। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कपूरपुर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मावे से लदा एक वाहन भी गुजर रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर वाहन को रोकते हुए खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर पकड़े गए मावे की जांच की गई तो वह मावा मिलावटी निकला। जिसके बाद तत्काल एक आरोपी कलछीना के नसीम को गिरफ्तार कर लिया और 16 कुंतल मावे को जमीन में दबाकर नष्ट कराया गया।