Chhath Puja 2025: सूर्य भगवान की उपासना से जुड़ी Chhath Puja 2025 में कब शुरू होगी? क्या इस साल दीपावली की तरह छठ पूजा को लेकर भी तारीखों में कोई उलटफेर होगा? जाने नहाय खाय की सही तिथि..

भारतीय पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व नहाय-खाय से शुरू होगा और उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा।
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व न सिर्फ भगवान सूर्य देवता बल्कि षष्ठी देवी या फिर कहा जाए कि छठी मैया की साधना-आराधना के लिए समर्पित है। हिंदू मान्यता के अनुसार जिस छठ व्रत को करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है और पूरे साल छठी मैया की कृपा बनी रहती है। लोक आस्था से जुड़ा यह पर्व वर्ष 2025 में इस प्रकार मनाया जाएगा…
सूर्य की उपासना से जुड़ी Chhath Puja 2025 का पूरा कैलेंडर
25 अक्टूबर 2025, दिन – शनिवार : नहाय-खाय
26 अक्टूबर 2025, दिन – रविवार : लोहंडा, खरना
27 अक्टूबर 2025, दिन – सोमवार : भगवान भास्कर को संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा
28 अक्टूबर 2025, दिन – मंगलवार : भगवान भास्कर को प्रातःकालीन अर्घ्य दिया जाएगा
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि 25 अक्टूबर को नहाए-खाए के साथ ही छठ महापर्व की शुरुआत होने वाली है। 26 अक्टूबर को खरना का प्रसाद ग्रहण किया जाएगा। 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा।




चचा! इसे भी पढ़ लो…





