Sunday, December 14, 2025

Garh Ganga Mela: शासन से मिले 1.90 करोड़, 16 से 29 नवंबर तक चलेगा मेला

Garh Ganga Mela: गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले (Garh Ganga Mela) का आयोजन इस बार और भी भव्य तरीके से होगा, मेले के लिए शासन से मिले 1.90 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को मिल गए हैं।

गढ़ खादर के पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। प्रशासन द्वारा भेजी गई दो करोड़ 59 लाख रुपये की डिमांड के बाद एक करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि शासन द्वारा हापुड़ डीएम के खाते में भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें-CM Yogi in Hapur: 17 अक्टूबर को हापुड़ आएंगे सीएम योगी

गढ़ खादर क्षेत्र में 16 से 29 नवंबर तक लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के आयोजन को पहले की तुलना में जिला प्रशासन अधिक भव्य बनाने की तैयारी है। इस पौराणिक मेले आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की दृष्टि से इसे उत्तर भारत का मिनी कुंभ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां हर साल 35 लाख से भी अधिक श्रद्धालु कई दिनों तक गंगा के रेतीले मैदान में पड़ाव डालकर गंगा स्नान सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

Garh Ganga Mela जिला पंचायत द्वारा कराया जाता है सम्पन्न

मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता था, लेकिन योगी सरकार द्वारा राजकीय मेले की मान्यता दिए जाने के बाद अब शासन द्वारा मेला आयोजन के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। परंतु सभी व्यवस्थाएं अब भी जिला पंचायत के द्वारा ही पूरी कराई जाती है।

शासन द्वारा डीएम के खाते में भेजे एक करोड़ 90 लाख

जिला पंचायत हापुड़ की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि गढ़ गंगा खादर के कार्तिक पूर्णिमा मेले के आयोजन के लिए इस बार जिला प्रशासन द्वारा 2 करोड़ 59 लाख रुपये की डिमांड भेजी हुई है, जिसमें शासन द्वारा एक करोड़ 90 लाख रुपये DM के खाते में भेज दिए गए हैं। और शेष राशि भी बहुत जल्द ही रिलीज होनी है।

ये काम भी जरूरी है

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...

Verified by MonsterInsights