Garhmukteshwar: कहा जाता है कि भाई बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है लेकिन कुछ लोग इसकी अहमियत न समझकर ऐसे ऐसे कारनामे कर देते हैं कि मानवता को शर्मसार कर देते हैं ऐसा ही एक मामला Garhmukteshwar क्षेत्र के बहादुरगढ़ थाने के एक गांव में सामने आया है जहां एक युवती की बुआ के बेटे ने अपनी ममेरी बहन के साथ ही इतना बड़ा कांड कर दिया कि युवती ने परेशान होकर जहर तक खा लिया।

बता दें कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में आकर तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि उसकी ननद का बेटा राशिद जो कि थाना भावनपुर जनपद मेरठ का निवासी है। पिछले तीन साल से वह उसकी बेटी को शादी के झांसे मे लेकर शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बना लिया था। आरोपी लड़की को वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।

इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने जहर खा लिया, जिसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। इसके बाद भी महिला ने समझौते के लिए राशिद और उसके परिवार जनों को घर बुलाया और शादी करने के लिए कहा, लेकिन उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि है कि इस मामले में जांच कराई जा रही है, जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-ऊर्जा और जलशक्ति मंत्री से मिले गढ़मुक्तेश्वर विधायक, अब क्षेत्र में होगा ये बड़ा काम…