Garhmukteshwar News: हापुड़ में बीमा राशि हड़पने के लिए की गई सनसनीखेज हत्या का खुलासा तेजी से आगे बढ़ रहा है। पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी बेटे विशाल कुमार को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे कार चालक सुनील कुमार को भी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 39 करोड़ रुपये के बीमा घोटाले की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
मेरठ के गंगानगर, शनिदेव मंदिर के पास मवाना रोड एफ-501 में रहने वाले विशाल कुमार ने अपने पिता, मां और दो पत्नियों के नाम से अलग-अलग समय पर कई बीमा पॉलिसियाँ कराई थीं। उसका तरीका था—स्वजनों का भारी-भरकम बीमा कराना फिर “दुर्घटना में मौत” दिखाकर बीमा रकम हड़प लेना
कार दुर्घटना में पिता की मौत दिखाकर किया क्लेम
सबसे बड़ा मामला उसके पिता मुकेश सिंघल का सामने आया, जिनका लगभग 39 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया था। विशाल ने 27 मार्च 2024 को यह दिखाया कि— उसके पिता गढ़मुक्तेश्वर गंगा से लौटते समय कार दुर्घटना में मारे गए। कार मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के निडावली गांव के रहने वाले सुनील कुमार चला रहा था, जो अब गिरफ्तार हो चुका है।
कंपनी ने दिया प्रार्थना पत्र, FIR हुई दर्ज
24 सितंबर 2025 को निवा बूपा के प्रतिनिधि संजय कुमार ने हापुड़ एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की। मुख्य आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी उजागर हुआ कि विशाल ने अपनी मां और दो पत्नियों के नाम पर भी इसी तरह बीमा कराकर रकम हड़पने की कोशिश की थी।
कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि सुनील कुमार इस पूरी हत्या साजिश में कार चालक और सहयोगी था। पिता की हत्या करवाने में उसने विशाल की मदद की। अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- नेह नीड़ 21 दिसम्बर को मनायेगा पाँचवा वार्षिकोत्सव , होगा भव्य आयोजन…





