Sunday, December 14, 2025

ISI Arms Smuggling: ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार…

ISI Arms Smuggling: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित इंटरनेशनल हथियार तस्करी मॉड्यूल का बड़ा भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से विदेशी हाई-एंड पिस्टल भारत में भेज रहा था। क्राइम ब्रांच ने नेटवर्क से जुड़े 4 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 10 अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 92 कारतूस बरामद किए हैं।

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे जाते थे हथियार

जांच में पता चला कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार भेजे जाते थे ये गैंग हथियार रात में पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा भारतीय सीमा में गिराए जाते थे। गिरोह GPS लोकेशन के आधार पर पैकेट उठाता था। इन हथियारों को कार्बन पेपर में लपेटा जाता था ताकि स्कैनिंग में पकड़े न जाएं। इन हथियारों में PX-5.7 तुर्किये में बनी पिस्टल भी शामिल है, जिसे विशेष बलों द्वारा उपयोग किया जाता है।

कैसे पकड़ा गया गिरोह?

19 नवंबर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि विदेशी हथियारों की सप्लाई रोहिणी क्षेत्र में होने वाली है। इंस्पेक्टर मन सिंह व सुंदर गौतम की टीम ने खाटू श्याम मंदिर के पास जाल बिछाया। एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार से स्पीकर बॉक्स में छिपा डफल बैग मिला, जिसमें 8 विदेशी पिस्टल और 84 कारतूस बरामद किए गए। पूरे गिरोह को विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा था। सोनू खत्री उर्फ राजेश कुमार अमेरिका से इस गिरोह को संचालित करता था। उसका साथी जसप्रीत उर्फ जस, जो ISI समर्थित मॉड्यूल से हथियार मंगवाता था


गिरोह का आपराधिक बैकग्राउंड

  • मनीदीप सिंह: हत्या, प्रयास, NDPS व गैंगस्टर एक्ट में वांछित
  • दलविंदर: आर्थिक तंगी के चलते अपराध में शामिल
  • रोहन तोमर: गोगी, भाऊ और नंदू गैंग को 17 पिस्टल और 700 कारतूस पहले भी सप्लाई
  • अजय उर्फ मोनू: कई गैंगों से जुड़ा, चोरी के मामलों में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Bareilly News: 56 सुहागिनें पा रही विधवा पेंशन, जिंदा पतियों को कागजों में मृत बताकर…

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...

Verified by MonsterInsights