Sunday, December 14, 2025

धार्मिक सौहार्द की मिसाल: कैराना सांसद इकरा हसन मंदिर निर्माण में देंगी 10 लाख रुपये का योगदान

ऊन (शामली): स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज की 173वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वावधान में ऊन में भव्य संत समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैराना की सांसद इकरा हसन विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

सांसद निधि से 10 लाख देगी कैराना सांसद इकरा हसन

सांसद ने समारोह के दौरान मंदिर निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संतों के दरबार में सेवा का अवसर मिलना उनके लिए गर्व का विषय है। इकरा हसन ने कहा कि ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में जातिवाद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ संकीर्ण मानसिकता वाले लोग बहुजन समाज के संतों और महापुरुषों के गुणगान में बाधा डालते हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और जातिवादी सोच का परिचायक है। समाज में ऐसी मानसिकता के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।”

अक्सर चर्चा में रहती हैं सांसद इकरा हसन

संत समागम में बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और सांसद इकरा हसन के समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि कैराना सांसद इकरा हसन हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में रही हैं। कुछ दिनों पहले उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। इस पर सांसद प्रतिनिधि ने कैराना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और वायरल वीडियो को सोशल मीडिया से हटवा दिया।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...

Verified by MonsterInsights