Sunday, December 14, 2025

Muzaffarnagar News: 15 मिनट तक वॉशरूम में छिपे रहे मुजफ्फरनगर के CMO, समझिए क्या है पूरा माजरा?

Muzaffarnagar News: बिजनौर के चांदपुर कस्बे में रविवार को एक चौंकाने वाला घटना क्रम सामने आया, जहां मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील तेवतिया और राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन के बीच एक निजी अस्पताल में तीखी नोकझोंक हो गई। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब संगीता जैन अचानक नवजीवन अस्पताल पहुंचीं। यह अस्पताल डॉ. तेवतिया की पत्नी डॉ. नीतू तेवतिया द्वारा संचालित किया जाता है।

Muzaffarnagar News: निजी प्रैक्टिस का आरोप

संगीता जैन का आरोप है कि अस्पताल में उन्होंने डॉ. सुनील तेवतिया को मरीजों का इलाज करते हुए देखा। सरकारी सेवा नियमों के अनुसार सरकारी डॉक्टर को प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होती। उनका कहना है कि यह शिकायत नई नहीं है। लगभग ढाई महीने पहले भी इसी तरह की शिकायत आई थी, जिसके बाद उन्होंने सीएमओ को सख्त चेतावनी दी थी। फिर भी, उनका आरोप है कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सीएमओ का पक्ष: “मैं सिर्फ परिवार से मिलने आया था”

डॉ. सुनील तेवतिया ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उनका कहना है कि रविवार को अवकाश होने के कारण वे केवल परिवार से मिलने चांदपुर आए थे। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया और न ही कोई निजी प्रैक्टिस की। यही बात उनकी पत्नी डॉ. नीतू तेवतिया ने भी कही कि अस्पताल उनका है और उनके पति सिर्फ घर आए थे, इसलिए अस्पताल भी आ गए।

अस्पताल में हाई-वोल्टेज ड्रामा

अस्पताल के भीतर दोनों के बीच लंबी बहस चली, जिसे देखने के लिए मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। संगीता जैन ने चेतावनी दी कि वह इस पूरे मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से करेंगी। उनका कहना है कि सरकारी अधिकारी का निजी अस्पताल में मौजूद रहना भी सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब पहले भी इसी तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हों।

छापेमारी के दौरान बाथरूम में छिपे सीएमओ?

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जैसे ही संगीता जैन ने अस्पताल में छापा मारा, डॉ. सुनील तेवतिया तेजी से बाथरूम में घुस गए और काफी देर तक बाहर नहीं आए। जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ने की बात कही गई, तब करीब 15 मिनट बाद वे हाथ पोछते हुए बाहर निकले। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। प्रभारी डीएम एवं सीडीओ रणविजय सिंह ने कहा कि यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कराकर पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...

Verified by MonsterInsights