Thursday, July 31, 2025

अब मेरठ में हो जायेंगे इतने पुलिस थाने…

मेरठ: शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब उनके शहर को एक और पुलिस थाना मिल गया है। Meerut जनपद में आज रात 12 बजे से अब थानों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हो जाएगी। दरअसल नया थाना लोहियानगर बनाया गया है, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों को शामिल किया गया है।

Meerut जनपद में आज रात 12 बजे से अब थानों की संख्या 32 से बढ़कर 33 हो जाएगी। नया थाना लोहियानगर रात 12 बजे से पोर्टल पर आ जाएगा। फिलहाल इस थाने को सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल के पीछे अस्थाई रूप से बनाया गया है, स्थाई थाना बजौट में बन रहा है। एसएसपी ने सोमवार को थाने में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। रात से काम शुरू हो जाएगा। थाने में कार्य किया जा रहा है।

मेरठ के नए थाने के अंतर्गत आयेंगे ये इलाके

बता दें कि मेरठ के लोहियानगर में बने नए थाने में मौहल्ला मोबीननगर, पहलवान नगर, नूरगार्डन, रोशनी कॉलोनी, मलिक नगर, बिस्मिल्लाह कालोनी, जामिया रेजीडेन्सी, अल्बीनगर, सैफनगर, ताज गार्डन, फातिमा गार्डन, न्यू इस्लामनगर, अलीबाग कालोनी शामिल होगी।

इसके अलावा जाकिर कालोनी, जाकिर कालोनी कच्ची, जाकिर कालोनी चौकी, मौ० आशियाना कालोनी, मौ० उमर नगर, अहमद नगर, रशीद अहमद इकबालनगर, चमड़ापैठ (सभी गली), हुमांयूनगर, सम्पूर्ण पुलिस चौकी बिजली बम्बा क्षेत्र, चौकी बिजली बम्बा क्षेत्र से ग्राम घोसीपुर चन्दौड़ी, हाजीपुर, काजीपुर जाहिदपुर 44वीं पीएसी, पीटीएस, रसूलनगर, जमुनानगर भी इसी नए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आएंगे।

चौकी एल ब्लॉक क्षेत्र से मौहल्ले नाले से पश्चिम दिशा की ओर सेल टेक्स कॉलोनी, एल ब्लॉक, भूतनाथ चौराहा, सपना कालोनी और पुलिस चौकी बिजलीबम्बा के क्षेत्र से ग्राम अल्लीपुर, नरहेडा, सलेमपुर थाना खरखौदा के क्षेत्र से ग्राम पीपलीखेडा, ग्राम फफूडा, थाना परतापुर के क्षेत्र से ग्राम जैनपुर सहित बिजोट, जुर्रानपुर, चांदसारा, मौहम्मदपुरगुमी ततीना भी इसी थानाक्षेत्र में शामिल हुए हैं।

नए थाने के लिए स्टाफ आबंटित


वहीं नए थाने के लिए स्टाफ भी आबंटित कर दिया गया है। इसमें दो दरोगा, 10 हेड कांस्टेबल, 8 सिपाही और 7 महिला सिपाही तैनात किए गए । थाने में फतेउल्लापुर, जाकिर कालोनी और बिजली बंबा चौकी को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें-UP Liquor Sale: रोज इतने करोड़ की शराब पी जाते हैं यूपी वाले, ये 2 जिले सबसे आगे…

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...