राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित होने को स्वागत योग्य कदम बताकर इसकी सराहना की है। संघ ने विश्वास जताया है कि महिलाओं की सहभागिता से देश के विकास में नए आयाम जुड़ेंगे। महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की तरफ से एक संदेश जारी किया गया है।

इस संदेश में कहा गया है कि भारतीय संसद ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ को पारित करते हुए महिलाओं के सशक्तीकरण तथा बराबरी के सहभागिता को सुनिश्चित करने वाला एक नया इतिहास रचा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ तथा समावेशी बनाने में राष्ट्र का यह बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है। आरएसएस इसे स्वागत योग्य तथा अभिनंदनीय कदम मानता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि महिलाओं की सहभागिता से देश के विकास में नये आयाम जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पास हो गया है। संसद के निचले सदन ने 128वां संविधान संशोधन विधेयक नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है जिसके तहत लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में सदस्यों की एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है।
Google NEWS पर जुड़ें।