Sunday, December 14, 2025

Shamli News: कैराना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध तमंचों की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Shamli News: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले अवैध असलहों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैराना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एक घर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़ी मात्रा में देशी तमंचे बरामद किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैयाज के रूप में हुई है, जो अपने घर में अवैध रूप से असलहे तैयार कर रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 12 तमंचे 315 बोर, 7 तमंचे 12 बोर, 9 नाल, 5 अधबने तमंचों की बॉडी और असलहा निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी फैयाज पूर्व में भी अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध हथियारों की तस्करी और आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि कैराना क्षेत्र का अवैध हथियार निर्माण और तस्करी से पुराना संबंध रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, जबकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...

Verified by MonsterInsights