मंसूरपुर: मंसूरपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की लंबी चली जांच आखिरकार रविवार देर रात पूरी हो गई। यह जांच करीब 125 घंटे से अधिक समय तक चली। रविवार रात लगभग दो बजे टीम ने कार्रवाई समाप्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

बुधवार सुबह छह बजे मंसूरपुर शुगर मिल पहुंची थी टीम
आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह छह बजे मंसूरपुर शुगर मिल पहुंची थी। टीम ने पहुंचते ही जांच प्रक्रिया शुरू की, जो लगातार दिन-रात चलती रही। जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मिल प्रबंधन के अधिकारियों के मोबाइल फोन भी अपने निगरानी में ले लिए थे।
टीम ने मिल के बिक्री विभाग, परचेज विभाग, अकाउंट सेक्शन और चीनी स्टॉक सहित डिजिटल डाटा की गहन जांच की। इसके साथ ही टीम ने गांव जोहरा में जाकर किसानों से भी पूछताछ की और संबंधित जानकारियां एकत्रित कीं। हालांकि, जांच के नतीजों के संबंध में अभी तक किसी को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। मिल प्रबंधन का कहना है कि आयकर विभाग ने अपने स्तर पर पूरी जांच की है और अब टीम अपने उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपेगी।





