Tuesday, July 29, 2025

गढ़मुक्तेश्वर से बड़ी खबर: गांव लुहारी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बस इतनी सी थी वजह…

गढ़मुक्तेश्वर से बड़ी खबर: हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। दो पक्षों में हुए मामूली से विवाद में एक युवक की जान चली गई।

यह विवाद बाइक को साइड लगाने को लेकर शुरू हुआ था जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष के 5 युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक की जमकर पिटाई कर दी। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसपी, SSP राजकुमार अग्रवाल सहित 5 थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-सिंभावली थाने में कल होगी लावारिस वाहनों की नीलामी

क्या है पूरा मामला

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में इरशाद मंगलवार की रात को गांव में चल रही रामलीला मंचन में रावण का पुतला दहन होने के बाद मोटरसाईकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही दो युवक अपने तीन साथियों के साथ मंदिर के पास मैन बाजार में एक ठेले पर समोसे खा रहे थे। जहां एक युवक से इरशाद की बाइक टकरा गई। जिससे गुस्साए पांचों दोस्तों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पिटाई करने के दौरान इरशाद को उठाकर पटक दिया था, सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण इरशाद बेहोश हो गया।

घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों पर किया पथराव

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर पांचों आरोपियों के घरों पर पथराव किया और इरशाद की मौत का बदला लेने की बात कही। लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए गांव का माहौल बिगड़ने से बचा लिया।

सूचना पर पहुंचे एएसपी

दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में युवक की मौत की सूचना पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता की। एएसपी ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद मामला शांत हुआ।

क्या बोले एसपी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...