Sunday, December 14, 2025

Bekhabar IN: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई हत्या, रील्स के कमेंट बने कत्ल की वजह

Bekhabar IN: मेरठ। सोशल मीडिया की दुनिया में दिखने वाली खुशियां कई बार जिंदगी की हकीकत को छिपा देती हैं।
मेरठ में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम के रील्स और कमेंट्स ने एक पति की जान ले ली।

1 नवंबर को परीक्षितगढ़ क्षेत्र में रहने वाले राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राहुल की पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
अजय ने राहुल को तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Crime Control in UP: योगी राज में अपराधियों पर टूटा कहर, ये रही आपके शहर के कुख्यात की एनकाउंटर लिस्ट

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजली सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थी।
वह अक्सर अपने पति राहुल के साथ रील्स बनाती थी और कहती थी —

“मेरे पति ही मेरी दौलत हैं, मेरा सबकुछ हैं।”

लेकिन इन्हीं रील्स पर आने वाले कमेंट्स ने उसके मन में जहर घोल दिया।
कई यूज़र्स लिखते थे — “भाभी जी, आपकी जोड़ी जम नहीं रही…”
धीरे-धीरे अंजली राहुल से दूर होती चली गई और उसी गांव के अजय से नजदीकियां बढ़ने लगीं।

6 नवंबर को पुलिस ने इस डबल गेम का खुलासा किया।
अंजली और अजय दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, अजय ने हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल शांत स्वभाव का था और अंजली की सोशल मीडिया की आदतों से परेशान था।
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हत्या से पहले दोनों ने किसी सोशल मीडिया चैट या कॉल पर योजना बनाई थी।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...

Verified by MonsterInsights